IMD Update : इन जिलों में तेजी से गिर रहा है पारा, जानिए किन राज्यों में अब भी जारी है बारिश

Shivani Rathore
Updated on:

देशभर के मौसम में एकरूपता में बढ़ोतरी होने के बावजूद भी देश के विभिन्न राज्यों के मौसम में अब भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर देश के अधिकतम राज्यों में अब तापमान में न्यूनता और सर्दी का अहसास महसूस किया जाने लगा है, वहीं अभी भी देश के कुछ राज्यों के कुछ एक इलाकों में बारिश की संभावना निर्मित हो रही है। मौसम विभाग ने जहां देश के अधिकतम राज्यों में आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी का पूर्वानुमान लगाया है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ एक राज्य अब भी बारिश की सामान्य से लेकर तेज गतिविधियों के साक्षी बन रहे हैं।

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग सभी इलाकों में ठंड की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश का आसमान जहां इस वक्त साफ और खुला हुआ है, वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब पारा तेजी से लुढ़कने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, नीमच, खंडवा, खरगोन आदि जिलों में ठंड की शुरूआती गतिविधि अपने मनोहर स्वरूप में नजर आने लगी है। इसके साथ ही प्रदेश के उत्तरी जिलों ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा, सतना में कड़ाके की सर्दी का अहसास भी अब होने लगा है।

Also Read-Teacher recruitment scam : कोर्ट में पेशी के दौरान पार्थ के आंखो से निकले आंसू, बोले मुझे जिंदा रहने दें

राजधानी दिल्ली में बढ़ रही है सर्दी

देश की राजधानी दिल्ली में भी अब पारा तेजी से लुढ़कने की तैयारी में है। सुबह और शाम को जहां राजधानी दिल्ली में अच्छी खासी ठंडक महसूस की जा रही है, वहीं अब दोपहर का मौसम भी धीरे-धीरे शुष्क होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आने वाले 24 से लेकर 48 घंटों में पारा तेजी से लुढ़कने और हल्की शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है।

देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अगले 24 से लेकर 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक रायलसीमा और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है।