PM जॉनसन का दौरा रद्द होने पर थरूर का तंज, बोले: क्यों न इस बार…….

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द होने का हवाला देते हुए एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, मुख्य अतिथि नहीं होने की स्थिति में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को क्यों न रद्द कर दिया जाए?

दरअसल थरूर ने ट्वीट के जरिये कहा कि, ”अब जब इस महीने बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा कोविड की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई है और हमारे पास गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि नहीं है, तो ऐसे में एक कदम आगे क्यों न जाएं और जश्न को पूरी तरह से रद्द कर दें?” साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा कि, इस बार परेड के लिए लोगों को बुलाना ‘गैर जिम्मेदाराना’ होगा।

गौरतलब है कि, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने भारत में आने वाले थे। लेकिन कोरोना वायरस के नये स्वरूप (स्ट्रेन) से पैदा हुए संकट के बढ़ने के चलते उन्होंने भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है। साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन में लॉकडाउन भी लगाया गया है।