एक दिन और हॉस्पिटल में रहेंगे गांगुली, डॉक्टर्स ने बताई वजह

Ayushi
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हालिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की हेल्थ से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। डॉक्टर्स के अनुसार गांगुली इस वक़्त पूरी तरह से स्वस्थ है और घर जाने को तैयार है। लेकिन उन्हें आज छुट्टी मिलने वाली थी जो आज ना मिल कर अब कल दी जाएगी। उन्हें अभी एक दिन आवर अस्पताल में ही रहना होगा। इसको लेकर कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल द्वारा बताया गया है कि गांगुली आज अस्पताल में रुकना चाहते हैं और वह कल घर जाएंगे। उनकी हालत स्थिर है और वह फिट हैं।

बता दे, इससे पहले अस्पताल द्वारा बयान में कहा गया था कि बुधवार को गांगुली की छुट्टी हो जाएगी। वहीं डॉक्टर रूपाली बासु ने बताया कि सौरव गांगुली को अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद नियमित रूप से घर पर उन पर नजर रखी जाएगी। गांगुली को पिछले सप्ताह हल्का दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। दरअसल, शनिवार को गांगुली की रिपोर्ट में हृदय से संबंधित ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ का पता चला। उनके हृदय की तीन कोरोनरी धमनियां अवरूद्ध हो गयी हैं। उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी बाद में होने की संभावना है।

इनके अलावा हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी ने बताया था कि दिल के दौरे से उनके स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हृदय उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था। यह कोई बड़ा दिल का दौरा नहीं था। इससे उनके हृदय को कोई क्षति नहीं पहुंची है। इसका भविष्य में उनके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह सामान्य जीवन बिता सकते हैं। गांगुली बेहिचक मैराथन में भी हिस्सा ले सकते हैं, विमान उड़ा सकेंगे और अपने हर सपने, इच्छा को पूरा कर सकते हैं। अगर वह चाहें तो क्रिकेट भी खेल सकते हैं। यहां तक कि वह एक सामान्य व्यक्ति की तरह कसरत भी कर सकते हैं। इसके अलावा उनकी एंजियोप्लास्टी को लेकर बताया गया कि उनके पास दोनों विकल्प हैं। वह दवा लेकर भी उपचार करा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि वह एंजियोप्लास्टी करा लें। यह फैसला उन्हें करना है। हमें लगता कि वह दो सप्ताह इंतजार करें और फिर कोई फैसला करें।