देश को एकता और लोकतंत्र के सूत्र में बांधने वाले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्ल्भभाई पटेल की आज जंयती है। इस अवसर पर जहां देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सरदार पटेल के दिल्ली स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दी, वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया पहुंचकर देश की एकता और अखंडता को समर्पित सरदार वल्ल्भभाई पटेल की विराट प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन सरदार पटेल के चरणों में अर्पित किए।
Also Read-IMD Update : इन जिलों में सर्दी ने दिखाए तीखे तेवर, इतने राज्यों में शुरू होगी शीतलहर
इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी सरदार वल्ल्भभाई पटेल की जयंती के अवसर पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने देश की अखंडता और एकता के वर्तमान स्वरूप के लिए सरदार पटेल का अभिवादन भी किया।
Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन