बर्ड फ्लू में चिकन खाय या नहीं जानें एक्सपर्ट की राय

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 6, 2021

देश में इस वक़्त बर्ड फ्लू ने कोहराम मचा रखा है. बर्ड फ्लू देश में दिन दोगुना और रात चौगुना फ़ैल रहा है. सभी राज्य सरकारें आपात मीटिंग ले रही है. मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में अभी तक कई मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.


आसमान को सजाने वाले पक्षी अब इंसानों को अपने दुश्मन नज़र आने लगे है. ऐसे में अब सभी के सामने एक नया सवाल खड़ा हो गया है कि क्या इंसानों को पोल्ट्री उत्पाद खाने चाहिए या नहीं. ऐसी ही शंकाओं को एक्सपर्ट ने दूर किया है.

एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को इस समय किसी भी फर्म में जानें से दूर रहना चाहिए. वही एक अन्य एक्सपर्ट ने कहा कि अंडा-चिकन में भी सावधानी बरतनी चाहिए अगर वो अच्छे तरीके से कुक होगा तो परेशानी नहीं होगी. साथ ही साफ़-सफाई का भी काफी ख्याल रखना होगा.

बर्ड फ्लू इंसानों में भी आ सकता है. सबसे अधिक खतरा उन लोगों को है जो पोल्ट्री का काम करते हैं या अक्सर खेतों में जाते हैं. जिन लोगों कि इम्युनिटी कम है उन्हें भी काफी ध्यान रखने की जरुरत है. सर्दी , खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ.