मंत्रियों को CM शिवराज की सलाह- काम के साथ कुछ समय परिवार को भी दें

Shivani Rathore
Updated on:

भोपालः सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि कई बार ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए दलाल सक्रिय हो जाते हैं। हमें इनसे बचना है, यह ऐसे दलाल होते हैं जो आपके साथ बैठते हैं और बाहर निकलकर कहते है कि बात हो गई, काम हो जाएगा। ये इस इंतजार में रहते है कि कब आपके पास कोई जगह खाली हो और चिकनी चुपड़ी बात कर अपनी नियुक्ति करा लें, इनसे सावधान रहें।

इससे पहले उन्होंने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस दिन आप भोपाल में रहेंगे, दौरे नहीं होंगे, उस दिन एक मंत्री के साथ सुबह चाय पर चर्चा होगी। प्रत्येक 3 महीने में पूरी टीम एक बार इस तरह की बैठक करेगी। कोई विभाग अपनी विशेष उपलब्धि पर अपना प्रेजेंटेशन देना चाहे तो वो दे सकते हैं।

आप सब मेहनत परिश्रम की पराकाष्ठा करें लेकिन कुछ समय परिवार को भी दें। बेहतर काम करें, तनाव न रखे, तन्मयता के साथ काम करें, आनंद में रहें। कोई फाइल ज्यादा दिन न रुके , पेंडेंसी न रखें।