Vaishali Takkar Suicide: आत्महत्या करने के बाद भी कुछ इस तरह से जिंदा है वैशाली ठक्कर

Pinal Patidar
Published on:

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। वह लंबे समय से टीवी पर राज कर रही थी। टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के मौत का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी शोज के ज़रिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ने 16 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इंदौर वाले घर में उनकी लाश पंखे से लटकी मिली। वैशाली के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया था। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।

आरोपी राहुल नवलानी को कर लिया गया गिरफ्तार 

TV Actress vaishali thakkar suicide case accused rahul arrested | Vaishali  Thakkar Suicide Case: वैशाली टक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल  गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने लगाया था ये आरोप ...

बता दें वैशाली ठक्कर सुसाइड मालमे में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में राहुल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि राहुल वैशाली को धमकाता था और वैशाली की तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी देते थे।

Also Read – Mouni Roy रिवीलिंग ड्रेस पहन बनी ब्लैक ब्यूटी, धड़काया फैंस का दिल 

Vaishali Takkar को बेहद पसंद थीं अपनी आंखें

Vaishali Takkar Wiki, Biography, Age, Boyfriend, Facts and More

Vaishali Takkar के परिवार जन ने बताया की वैशाली को अपनी आंखें बेहद पसंद थीं। वो अपने घर वालों से अक्सर कहा करती थीं कि मरने से पहले, मैं अपनी आंखें डोनेट करना चाहती हूं। अब परिवार ने उनकी आंखे जिला अस्पताल में दान में दे दीं. परिवार का कहना है की वैशाली के मरने के बाद भी उनके सपने ज़िंदा रहेंगे। एक्सपर्ट कहते हैं कि एक इंसान अंगदान यानी ऑर्गन डोनेट करके 7 लोगों का जीवन बचा सकता है।

मामले की जांच कर रही है पुलिस 

VIDEO: Vaishali Thakkar stopped the ceremony with Mr. Africa, wreaking  havoc in a red color saree - The Post Reader

जानकारी के लिए बता दें मितेश वैशाली के मंगेतर थे, वहीं 20 अक्टूबर को दोनों शादी करने वाले थे। हालांकि उससे पहले वैशाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं सुसाइड नोट में वैशाली ने जिस राहुल का जिक्र किया वो एक कारोबारी है और वो वैशाली के पड़ोस में ही रहता है और दिशा उसकी पत्नी है। पुलिस ने राहुल नवलानी को हिरासत में भी लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, देखना होगा आगे इस केस में और क्या कुछ सामने आता है।