Mirzapur 3: ईशा तलवार ने पूरी की ‘मिर्जापुर सीजन 3’ की शूटिंग, एक्शन करती नज़र आएगी माधुरी भाभी

pallavi_sharma
Published on:

सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर 3  का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों से इस सीरीज में अहम किरदार अदा करने वाले कलाकार रशिका दुग्गल और विजय वर्मा  अपने-अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर चुके हैं. इस कड़ी में अब अगला नाम मिर्जापुर की माधुरी भाभी यानी ईशा तलवार  का शामिल हो गया है. ईशा ने मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग खत्म करते हुए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है.

Mirzapur 2 की 'माधुरी भाभी' खेत में आलू खोदती आईं नजर, मुन्ना भैया को लेकर  फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स - Web Series Mirzapur 2 Fame Actress Isha Talwar  Latest Farming Photo

माधुरी भाभी  ने खत्म की मिर्जापुर 3 की शूटिंग

मंगलवार को ईशा तलवार ने ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग को पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी ईशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए दी है. ईशा मिर्जापुर सीजन 3 में अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म करते हुए फैंस को धन्यवाद बोला है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सफेद साड़ी में माधुरी भाभी केक कटिंग करती हुई नजर आ रही हैं.

Latest News pz10.com: Isha Talwar - Madhuri Yadav Photos Stills from  Mirzapur 2

मुन्ना भैय्या की विधवा के तौर पर ‘मिर्जापुर 3’ में ईशा का किरदार काफी दबंग दिखने की उम्मीद है, जो अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए गुड्डू पंडित (अली फजल) और गोलू गुप्ता से टक्कर लेती हुईं नजर आएंगी. मालूम हो कि मिर्जापुर सीजन 2 से ईशा तलवार यानी माधुरी भाभी की एंट्री इस वेब सीरीज में हुई. सीरीज के मेन लीड कैरेक्टर मुन्ना भैय्या यानी दिव्येंदु शर्मा की पत्नि का किरदार अदा करने वाली ईशा सीजन 3 में धमाल मचाती हुईं दिखाई देंगी.

Mirzapur 3 shooting wrap up isha talwar share latest glimpse, see here Mirzapur 3: ईशा तलवार ने पूरी की 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग, सीजन 3 में दिखेगा माधुरी भाभी का दबंग अंदाज