इंदौर: सीएम शिवराज 6 जनवरी को प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं से करेंगे संवाद

Akanksha
Published on:

इंदौर 3 जनवरी, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2021 को पीएम स्वनिधि योजना में 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋण वितरण पूर्ण होने पर लाभार्थियों से संवाद किया जायेगा। नगर पालिक निगम इन्दौर द्वारा यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने द्वारा सभी कलेक्टरों, सभी आयुक्त नगर पालिका निगम, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषदों को  निर्देशित किया गया है कि समस्त नगरीय निकाय स्तर पर उक्त कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
निर्देश दिये गये है कि नगरीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन हेतु आमजन की सुविधा व मौसम को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थान का चयन किया जाए जहाँ पर मंच निर्माण व सामाजिक दूरी के साथ आमजन व जनप्रतिनिधियों हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो। इस कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के लाभान्वित पथ विक्रेताओं व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद के महापौर, अध्यक्ष को आमंत्रित किया जाये। नगरीय निकाय स्तर पर स्थानीय कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाये, जिसमें जनप्रतिनिधियों  के उद्बोधन के पश्चात हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन हेतु एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये है।
समस्त नगरीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन सुलभ स्थान पर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम के सीधा प्रसारण दिखाये जाने की व्यवस्था की जायेगी। निर्देश दिये गये है कि जिसमें पीएम स्वनिधि योजना में कार्य करने वाले समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को सम्मिलित किया जाये। समस्त नगरीय निकाय के अधिकारी, अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि, बैंकर्स, पथ विक्रेता आदि को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायें। नगरीय निकायों में इस आयोजन के लिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन सहित तैयारियां की जाएंगी। सभी प्रतिभागियों को मास्क लगाना और कम से कम 02 गज की दूरी का अनिवार्य पालन करना होगा। शहरों के अन्य नागरिकों के लिए यह पूरा आयोजन फेसबुक लाईव के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा, जिसे नागरिक अपने मोबाइल, लैपटॉप कम्प्यूटर से देख सकेंगे। जिन नगरों के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री द्वारा संवाद किया जायेगा, उसके संबंध में संबंधित निकायों को पृथक से निर्देश जारी किये जा रहे है।