कोरोना वैक्‍सीन को लेकर हर्षवर्धन का विपक्ष पर हमला, कहा- इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 3, 2021
Dr Harshvardhan

नई दिल्ली। विपक्ष के कुछ नेताओं ने भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सीन’ टीके को सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दिये जाने पर सवाल उठाया। वही, इसपर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि, इस तरह के एक महत्वपूर्ण मुद्दे का राजनीतिकरण करना अपमानजनक है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, शशि थरूर, अखिलेश यादव और जयराम रमेश कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए विज्ञान समर्थित प्रोटोकॉल का खंडन करने की कोशिश न करें।


आपको बता दें कि, रविवार को विपक्ष के कुछ नेताओं ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन टीके को सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दिये जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, यह ‘अपरिपक्व’ है और खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि कांग्रेस में इसको लेकर अलग रुख भी सामने आये। वही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने स्वदेशी टीके के लिए वैज्ञानिकों और भारत बायोटेक के अनुसंधानकर्ताओं की प्रशंसा की।

साथ ही कांग्रेस के अन्य नेता जैसे आनंद शर्मा, जयराम रमेश और शशि थरूर ने स्वास्थ्य मंत्री से यह समझाने के लिए कहा कि, अनिवार्य प्रोटोकॉल तथा डेटा के सत्यापन का पालन क्यों नहीं किया गया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने तीखा तंज देते हुए कहा कि, कांग्रेस नेता ”वास्तव में उसी तरह से व्यवहार कर रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है” तथा वे ”स्थायी तौर पर राजनीतिक हाशिए पर जाने की राह पर हैं।”

वही, संसदीय समिति के प्रमुख शर्मा ने कहा कि, टीके के उपयोग की मंजूरी के मुद्दे पर बेहद सावधानी बरतना आवश्यक है क्योंकि किसी भी देश ने अनिवार्य चरण तीन परीक्षणों और डेटा सत्यापन के साथ समझौता नहीं किया है।