बिना इंश्योरेंस वाली 3.9 करोड़ की गाड़ी चला रहे थे रणवीर सिंह? ट्रोलर्स के निशाने पर आते ही Proof के साथ सामने आई सच्चाई

pallavi_sharma
Published on:

रणवीर सिंह  बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अभिनेता एक बार फिर से चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है. एक ट्विटर यूजर ने अभिनेता पर आरोप लगाया कि वो जो गाड़ी चला रहे थे उसा गाड़ी का इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है, जिसके बाद अभिनेता विवादों में आ गए. हालांकि अब एक ऐसा सबूत सामने आया है, जिससे मालूम होता है कि रणवीर पर लगा ये आरोप बेबुनियाद है.

Ranveer Singh: I seek fresh challenges

हाल ही में रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी एस्टन मार्टिन कार चलाते हुए स्पॉट हुए. इस गाड़ी की कीमत करीब 3.9 करोड़ है. इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने ये दावा किया कि अभिनेता के पास इस गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं है. यूजर ने लिखा, “मुंबई पुलिस प्लीज रणवीर सिंह के खिलाफ सख्त कारवाई कीजिए. इन्होंने कल इंश्योरेंस फेल हो चुकी गाड़ी चलाई.” यूजर के इस ट्वीट का मुंबई पुलिस ने भी जवाब दिया और लिखा, “हमने इस बारे में ट्रैफिक ब्रांच को सूचना दे दी है.”

Ranveer Singh की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi  - Zee News Hindi

 

यूजर के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को ट्रोल किया जाने लगा. वहीं अब यशराज फिल्म्स की तरफ से रणवीर सिंह के पास एस्टन मार्टिन कार की वैध बीमा होने के सबूत पेश किए गए हैं, जिससे जाहिर होता है कि ट्विटर यूजर द्वारा किया दावा झूठा है.

Ranveer Singh Cars : Here's what Gully Boy rides!

यशराज फिल्म्स ने वैध सबूत पेश करते हुए कहा, “कल, एक ट्वीटर यूजर ने रणवीर सिंह पर अपनी 3.9 करोड़ की एस्टन मार्टिन की इंश्योरेंस पॉलिसी एक्सपायर होने के साथ चलाने का आरोप लगाया. रणवीर सिंह हाल ही में जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्होंने अपनी एस्टन मार्टिन की सवारी की, जो पहले से वहां पर थी. और एक यूजर ने दावा किया उनके पास इस गाड़ी की वैध इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है. फैक्ट चेक करने पर हमने इस बात को कंफर्म कर रहे हैं कि रणवीर के पास उस गाड़ी के वैध बीमा पॉलिसी है, जिसका ये स्क्रिनशॉट है.”

आगे इस बारे में कहा गया, “सोशल मीडिया के इस युग में ऐसा लगता है कि लोग फेक न्यूज को बनाने में ज्यादा रुचि रखते हैं और मुख्यधारा की मीडिया द्वारा ऐसी जानकारी उठाए जाने से पहले पर्याप्त फैक्ट की जांच नहीं की जा रही है.”

 

 

बहरहाल, यशराज फिल्म्स के इस स्पष्टीकरण और दिए गए सबूत से साफ है कि रणवीर सिंह पर लगाया गया ये आरोप बिल्कुल ही गलत है और ये महज एक फेक न्यूज है.