दिनांक 01 जनवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसके लिये शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में घर से निकलने वाले कचरे को 6 प्रकार से अलग-अलग करने के उददेश्य से दिनांक 2 जनवरी 2021 को 56 दुकान परिसर में शाम 5 बजे चलो इंदौर कचरे को अलग करे कार्यक्रम आयोजित किया गया है। Chunky Chugh dance troop द्वारा 56 दुकान के कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुति दी जावेगी। इंदौरी आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा स्वच्छता पर लाइव बेंड परफॉर्मेंस किया जाएगा।
इसके साथ ही हम है स्वच्छता रेंजर्स- इंदौर के स्वच्छता के प्रहरी कार्यक्रम 3 जनवरी को सुबह 7:00 बजे मेघदूत गार्डन पर भी आयोजित किया गया है।
आयुक्त पाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधियो के साथ ही शहर के नागरिक सम्मिलित होगे और चलो इंदौर कचरे को अलग करे कार्यक्रम के तहत घर से निकलने वाले 6 प्रकार के कचरे जिसमें गीला कचरा, सुखा कचरा, प्लास्टिक कचरा, सेनेटरी कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा, इलेक्ट्राॅनिक कचरा को अलग-अलग करने के 6 तरीके को चर्चा की जावेगी। एवम् स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान भी किया जाएगा। मेघदूत उद्यान के कार्यक्रम में स्वच्छता रेंजर्स का सम्मान व उनके द्वारा स्वच्छता पर प्रस्तुती दी जावेगी साथ ही जुंबा ग्रुप द्वारा स्वच्छता की थीम पर जुंबा एक्सरसाइज की जावेगी। इंदौर के सभी आम जन इन कार्यक्रम में आमंत्रित है।