एक बार फिर विवादों में घिरे Sajid Khan, एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाकर कहा – ‘उसने मेरा टॉप ऊपर करके…

Pinal Patidar
Published on:

फिल्म डायरेक्टर साजिद खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। दरअसल, जब से उनकी बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर में इंट्री हुई है तब से वह लगातार सुर्खियां बटोर रहे है। वहीं इस बार साजिद खान के ऊपर बिग बॉस में एंट्री लेने पर सवाल उठ रहे है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने उनके बिग बॉस घर में उनकी एंट्री पर सवाल उठाया हैं।

इसी बीच फेमस सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से लोकपियता हासिल करने वाले अभिनेत्री कनिष्का सोनी ने साजिद खान पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया हैं। दरअसल, कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के दौरान उन्होंने साजिद खान पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। कनिष्का ने कहा, कुछ दिनों पहले दिए इंटरव्यू में जिन्होंने जिस फिल्म निर्माता- डायरेक्टर पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया था वो और कोई नहीं बल्कि साजिद खान हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanishka Soni (@itskanishkasoni)

अभिनेत्री ने विडियो को शेयर कर एक कैप्शन भी लिखा है। कनिष्का ने कैप्शन में लिखा, “मैं उस शख्स के नाम का खुलासा करने से काफी डर रही हूं, जिसके बारे में मैंने पिछले महीने अपने इंटरव्यू में बात की थी। शख्स ने मुझे अपने घर पर बुलाया और फिल्म में रोल दिलाने के बदले मुझे अपना टॉप उठाने और अपना पेट दिखाने के लिए कहा था।”

Also Read – संस्कारी बहू Kanika Mann का पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा लुक, समंदर के बीच दिए ऐसे पोज़ 

इसके अलावा कनिष्का ने आगे लिखा, “मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे इसके बारे में बताया कि वह फिलहाल बिग बॉस में हैं। मैं पूरा सच बताने में बहुत असुरक्षित महसूस कर रही हूं ,वो पावरफुल पर्सनैलिटी हैं, वो मुझे किसी भी समय मार सकते हैं। मैं भारत सरकार और कानून से काफी निराश हूं लेकिन मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है, मुझे पूरी तरह से ऐसा लगता है कि मेरे अंदर एक देवी है और वो हर एक को सजा देने के लिए तैयार हैं।”