कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद है कि उन्हें और उनके सहयोगियों, अजीत सक्सेना और गरवित नारंग को धमकी भरा फोन आया है। उनका कहना है की ये धमकी उन्हें व्हाट्सऐप पर कॉल के द्वारा मिली है। दरअसल, कॉमेडियन राजू श्रीवस्तव ने इस मामले को लेकर कानपूर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। वहीँ पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इस मामले की जाँच शुरू कर दी है
। जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन को इससे 7 साल पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। लेकिन इस बार कॉमेडियन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस के लिए जांच की गुहार लगाई है। बता दे, पता चला है कि जिस नंबर से उन्हें कॉल किया गया है वो नंबर पाकिस्तान के कराची शहर का है।
वहीं राजू श्रीवास्तव का कहना है कि उनसे फोन पर कहा जा रहा है कि उनके बच्चों को मार दिया जाएगा और उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा। वहीं अब उनके करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करके अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने टेलेंट शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी में काम किया। साथ ही उन्होंने बिग बॉस सीजन 3 में भी भाग लिया था।