लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते अब अस्पतालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। वहां की स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि, स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख को मंगलवार को यह तक कहना पड़ा कि राष्ट्र फिर से संकट की स्थिति में है। बता दे कि, देश में फिलहाल सामने आ रहे संक्रमण के मामलों में ज्यादातर वृद्धि वायरस के अत्यधिक घातक नए स्ट्रेन की वजह से है।
वही राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इंग्लैंड की मने तो, सोमवार को अस्पतालों में 20 हजार 426 मरीजों का इलाज चल रहा था, जबकि इस साल 12 अप्रैल को बीमारी के पहली बार चरम पर पहुंचने के दौरान 18 हजार 974 रोगियों का इलाज चल रहा था।
अभी जो मामले सामने आ रहे है वे ज्यादातर वृद्धि वायरस के अत्यधिक घातक नए प्रकार की वजह से है जिसकी वजह से देश में इस महीने के शुरू में पूर्ण लॉकडाउन लागू करना पड़ा। साथ ही कई देशों ने अपने यहां ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी। साथ ही एनएचएस के प्रमुख सर साइमन स्टीवंस ने कहा कि, राष्ट्र फिर से संकट की स्थिति में है।
वही साइमन ने एक टीकाकरण केंद्र के दौरे के दौरान कहा कि, ”यूरोप, और इस देश में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते हम फिर से संकट की स्थिति में हैं। हममें से अनेक ने अपने परिवार, मित्र और सहकर्मी गंवा दिए हैं-अनेक लोग चिंता, निराशा और हताशा के शिकार हो रहे हैं।” उन्होंने कहा कि, वैक्सीन अपूर्ति के साथ नए साल के वसंत के अंत तक स्थिति बदलने की शुरुआत होगी।