कोरोना न्यू स्ट्रेन: हरदीप पुरी बोले- आगे बढ़ सकती है ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर लगी रोक

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भारत में भी दस्तक दे दी है। वही, भारत सरकार ने सतर्कता बरतते हुए यूके से आने वाली सभी उड़ानों पर 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। लेकिन इन उड़ानों पर लगी रोक कुछ दिन और आगे बढ़ सकती है। दरअसल, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि, सरकार ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर लगे निलंबन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि, उन्हें व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि, विमान सेवा पर लगी रोक को कुछ दिन और बढ़ाना पड़ेगा। पुरी ने कहा कि, कोरोना के बिगड़े स्वरूप को देखते हुए सरकार ने 25 नवम्बर के बाद ब्रिटेन से भारत आए लोगों की खोज की है। अभी तक सात लोग नए कोरोना वायरस के स्टेन से संक्रमित पाए गए हैं।

बता दे कि, नए वायरस के चलते कई देशों ने पहले ही ब्रिटेन के साथ विमान सेवा पर रोक लगा रखी है। इसी कड़ी में कोरोना के नए प्रकार के वायरस भारत में पहुंचने को लेकर चिंता और बढ़ने लगी है। वही, एयर इंडिया के पायलट ने एयरलाइन प्रबंधन को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, प्रबंधन लैब से जानकारी लेकर पायलटों को बताये कि क्या वह नए वायरस से संक्रमित हैं या हो सकते हैं।