इंदौर : कुछ दिनों पहले उज्जैन में राम मंदिर निर्माण के चंदे के लिए एक रैली निकाली गई थी. हिंदुवादी संगठन की रैली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया था, जबकि अब मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है. मंगलवार सुबह गौतमपुरा थाना क्षेत्र के चांदनखेड़ी गाँव में रैली पर पथराव किया गया है.
बता दें कि, सोमवार सुबह अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए धनसंग्रह रैली निकाली गई थी. विवाद क्षेत्र में मौजूद मस्जिद के पास हुआ. मस्जिद के पास रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और इससे क्षेत्र में विवाद की स्थिति बन गई. स्थानीय कुछ लोगों ने रैली पर इसके चलते पथराव कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. बताया जा रहा है कि, पथराव में करीब दर्जन भर कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जवाब में हिन्दू संगठन ने भी पथराव करने वाले लोगों को पत्थर से ही जवाब दिया था.
उज्जैन में भी हुआ था हमला…
25 दिसंबर को इससे पहले उज्जैन में भी राम मंदिर निर्माण के चंदे के लिए वाहन रैली निकाली गई थी. इस वाहन रैली को भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल, समग्र हिंदू समाज और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मिलकर निकाला गया था. रैली जब विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मदिर के समीप बेगमबाग क्षेत्र में पहुंची तो यहां के लोगों ने रैली पर पथराव कर दिया. मौके पर कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था, वहीं इसके बाद भी जिम्मेदारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी रही और पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अगले ही दिन पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम में हमलावरों के मकान ढहा दिए थे. जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने अवैध कब्जा कर भवन तान रखे थे.