Adipurush को लेकर अब आया ‘असली राम’ अरुण गोविल का Reaction, बोले ‘Creativity के नाम पर धर्म का ना बनायें मजाक’

Shivani Rathore
Published on:

ओम राउत (Om Raut) की अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर सामने आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर आलोचना और विबाद का दौर शुरू हो गया है। जहां सोशल मीडिया पर इस टीजर को देखने के बाद सामान्य यूजर्स के द्वारा ट्रोलिंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चूका है, वहीं अब फिल्म और अन्य जगत के सेलेब्स भी इस विवाद में उतरते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अब दूरदर्शन के 90 की दशक की शुरुआत में आए निर्देशक रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का एक ब्यान भी सामने आया है। आइए जानते हैं क्या कहा अरुण गोविल ने।

Also Read-MP Weather & IMD Update : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी इन राज्यों को चेतावनी

बोले ‘क्रिएटिविटी के नाम पर धर्म का ना बनायें मजाक’

रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने एक यूट्यूब वीडिओ शेयर करते हुए रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों को हमारे देश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर बताया है और साथ ही उन्होंने कहा है कि क्रिएटिविटी के नाम पर हमारे धर्म का मजाक बनाना बिलकुल भी सही नहीं है। उन्होंने इन ग्रंथों को मानव सभ्यता की नींव बताया है, जिसे ना बदला जा सकता है न ही हटाया जा सकता है।

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

सैफ अली खान के रावण लुक को लेकर हो रही आलोचना

गौरतलब है कि आदिपुरुष फिल्म के टीजर को देखने के बाद अभिनेता सैफ अली खान के द्वारा निभाए गए फिल्म में रावण के किरदार के लुक को देखने के बाद सभी तरफ इसकी आलोचना हो रही है। दरअसल फिल्म के टीजर में सैफ अली खान को छोटे स्पाइक बालों और साथ ही बड़ी हुई दाढ़ी को देखकर लोग इसकी तुलना रामानंद सागर के रामायण सीरियल में अभिनेता अरविन्द त्रिवेदी के लुक से कर रहे हैं और सैफ के लुक को रावण के लुक के बजाए खिलजी या तैमूर की संज्ञा दे रहे हैं। इसके साथ ही टीजर में दिखाए गए पुष्पक विमान को लेकर भी काफी आलोचना हो रही है, जिसे टीजर में चमगादड़ की तरह दिखाया गया है।