कोरोना का कहर: केंद्रीय गृह सचिव ने मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कहा- टीकाकरण के लिए हो जाएं तैयारनई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इस संबंध में डेटाबेस तैयार करने, टीका वितरण, भंडारण, सुरक्षा, शिपमेंट और लाभार्थियों के टीकाकरण की तैयारी में स्वास्थ्य मंत्रालय को सक्रिय समर्थन के लिए निर्देश दिए।
गृह सचीव ने अपने पत्र में लिखा कि, पिछले 2-3 महीने में कोरोना के केस कम हुए है। साथ ही स्थिति काफी आशावादी लग रही है। उन्होंने पत्र में आगे कहा कि, जो भी हो दुइय में तेज़ी से बढ़ रहे नए मामले और ब्रिटेन में फैले नए वायरस के चलते अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की ज़रूरी है।
सचिव ने लिखा कि, नए साल के जश्न और अभी जारी सर्दी के मौसम के चलते नए मामलों में बढ़ोतरी ना हो इसके लिए ख़ास निगरानी रखने की जरूरत है ताकी वायरस ना फ़ैल सके। इस पत्र को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
बता दे कि, कोविड-19 वैक्सीन जल्द ही भारत में आने वाली हैं, जिसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। वही वैक्सीन को लेकर बनाए गए समूह ने शुरूआती चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 50 और उससे ज्यादा उम्र के लोग या फिर कई बीमारियों से पीड़ित 50 साल से कम उम्र के लोगों को ये वैक्सीन देने का सुझाव दिया गया है।