कांग्रेस के स्थापना दिवस पर विदेश में घूम रहे राहुल, शिवराज बोले- नौ दो ग्यारह हो गए

Akanksha
Published on:

भोपाल : देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आज अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसने देश को सबसे अधिक पीएम दिए है और इसका विस्तार पूरे देश में है. हालांकि आज कांग्रेस पार्टी अपना वजूद नहीं संभाल पा रही है. उसका अस्तित्व, उसका विस्तार लगातार काम हो रहा है.

कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नशाने पर बनी रहती है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाने पर लिया है. दरअसल, इस समय राहुल छुट्टियों पर है और वे विदेश गए है. ऐसे में शिवराज सिंह ने उन पर निशाना साधा है.

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चौहान न कांग्रेस नेता पर सोशल मीडिया के माध्यम से तंज कसा है. शिवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!!’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 27 दिसंबर को अपने काम से छुट्टियां लेकर राहुल गांधी विदेश रवाना हुए हैं. लेकिन न ही राहुल गांधी और न ही पार्टी ने यह जानकरी दी है कि, राहुल कहां गए हैं ? पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह अवश्य बताया है कि, राहुल गांधी आगामी कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.