इंदौर: तीसरे दिन भी रेत व्यापारियों की हड़ताल जारी, सोमवार को खनिज मंत्री करेंगे बातचीत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 27, 2020

इन्दोर: खदानों से रेत की मात्रा निर्धारित करने, रेत ट्रांस्पोटरो पर धारा 379 के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही को बंद किये जाने, खदान ठेकेदार द्वारा रेत की पूरी कीमत ले कर कम की रॉयल्टी दिए जाने व विभिन्न विभागों की मनमानी व वसूली के खिलाफ प्रदेश भर के रेत व्यापारी लामबंद हो कर 3 दिनों से हड़ताल पर है। सोमवार को प्रदेश के खनिज मंत्री ब्रजेंद्रप्रताप सिंह ने रेत व्यापारियों को चर्चा पर भोपाल बुलाया है। रेत मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन शर्मा व सचिव मनीष अजमेरा ने कहा कि खनिज मंत्री के बुलावे पर प्रदेश भर के रेत व्यापारियों के प्रतिनिधि कल भोपाल पहुचेंगे व शाम 4 बजे होने वाली मुलाकात के दौरान  उक्त मांगो व रेत व्यापार में आ रही समस्याओं को ले कर चर्चा करेंगे।


अजमेरा ने कहा कि, रेत व्यापारी ईमानदारी से व्यवसाय करना चाहता है किंतु सरकार की गलत नीतियों व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली व्यवस्था के चलते ट्रांसपोर्टर बर्बाद हो चुका है। सरकार व्यापारियों के साथ तस्करों जैसा व्यवहार करना बंद करे व अवैध खनन करने वाले , कम रॉयल्टी देने वाले ठेकेदारों व अवैध परिवहन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करे।

विभिन्न सुझावों के साथ अपनी मांगों को ले कर सोमवार को खनिज मंत्री जी से चर्चा कर व्यापारी समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

हड़ताल के चलते रेट बढ़े

प्रतिदिन लगभग 700 ट्रकों से आने वाली रेत की आपूर्ति बाधित होने के बाद रेत के दाम बढ़ गए है। यदि हड़ताल लंबी चलती है तो आने वाले दिनों में रेत का संकट गहराएगा जिससे निर्माण उद्योग प्रभावित होगा