मध्यप्रदेश के शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। ये टेस्ट उन्होंने अपने घर पर ही करवाया है। उनका टेस्ट निगेटिव आया है। दरअसल, सोमवार यानी कल से तीन दिन के लिए शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है जो 30 दिसंबर तक चलेगा। शिवराज सिंह चौहान से पहले कल यानी शनिवार के दिन प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसमें से अभी तक विधानसभा के 77 में से 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। हालांकि पहले इसका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, इसके बाद आरटी पीसीआर भी करवाई गई। जानकारी के अनुसार, सभी कर्मचारी का टेस्ट इस सत्र से पहले करवाया गया। बता से इसमें काफी संख्या विधायक विश्राम गृह के कर्मचारियों की भी है, जहां विधायक या उनके साथ आने वाला स्टाफ रुकता है। वहीं अभी जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले है उनका विधानसभा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करा रही है। दरअसल, ये सभी लोग लगातार अपनी ड्यूटी पर थे। इन्हे कोई भी कोरोना के लक्षण नहीं है।
विधानसभा सत्र से पहले सीएम शिवराज ने करवाया कोरोना टेस्ट, कल से तीन दिन के लिए शुरू होगा शीतकालीन सत्र
Ayushi
Published on: