कृषि कानून : NDA को लगा एक और करारा झटका, RLP ने भी छोड़ा साथ

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : कृषि कानून और किसान आंदोलन के मुद्दे पर NDA को एक बार फिर करारा झटका लगा है. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने पहले NDA से नाता तोड़ लिया था, जबकि अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने भी NDA से बगावत कर दी है. शनिवार शाम को RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने NDA छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि, ‘मैं एनडीए छोड़ने का ऐलान करता हूं.’

हनुमान बेनीवाल ने NDA का साथ छोड़ते हुए कहा कि, शिरोमणि अकाली दल और शिवसेना पहले ही NDA छोड़ चुके है. अब RLP भी NDA छोड़ रही है. बता दें कि इससे पहले भी हनुमान ने सरकार को बागी तेवर दिखाए थे. उन्होंने कुछ दिनों पहले किसान आंदोलन की शुरुआत के बाद बगावत करने के संकेत दिए थे.

हनुमान बेनीवाल में NDA में रहने या नहीं रहने के सवाल पर कहा है कि, हरियाणा बॉर्डर के शाहजहांपुर में बैठक के बाद इस पर कोई फ़ैसला लिया जाएगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि, किसान आंदोलन का आज पूरा एक माह हो चुका है. दिल्ली की सीमाओं पर अब भी हजारों-लाखों की संख्या में पंजाब और हरियाणा के किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है.

केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब तक कई दौर की वार्ताएं हो चुकी है, हालांकि सभी बैठकें और वार्ताएं बेनतीजा रही है. 26 नवंबर से किसानों का आंदोलन केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी है. किसानों की मांग है कि, सरकार कृषि कानून रद्द करें. वे इस पर दते हुए हैं. जबकि सरकार ने भी साफ़ कह दिया है कि, कृषि कानून किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिए जाएंगे. सरकार ने कानूनों में बदलाव का प्रस्ताव अवश्य किसानों को दिया था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा था कि, वे इन्हें रद्द करने से कम पर नहीं मानेंगे.