नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल से मणिपुर और असम में दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान गृह मंत्री कई कार्यक्रम में शामिल होने। कार्यक्रम के दौरान वह गुवाहाटी में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।
बता दे कि, शाह 26 से 27 दिसंबर पूर्वोतर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह असम और मणिपुर का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह 26 और 27 दिसंबर को गुवाहाटी के इंफाल में रहेंगे और असम में वह स्थानीय जनजातीय समूह से मुलाकात करेंगे। बता दे कि, अगले साल असम में विधानसभा चुनाव होने हैं।
गृह मंत्री सबसे पहले वह गुवाहाटी में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। गोवाहाटी में यह दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा। साथ ही नौ नए विधि कॉलेज भी राज्य में बनाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी शामिल रहेंगे।
साथ ही अमित शाह असम दर्शन कार्यक्रम के तहत 8,000 ‘नामघरों’ या वैष्णवों के मठों को वित्तीय अनुदान वितरित करेंगे। मणिपुर दौरे के दौरान गृह मंत्री चूराचंद्रपुर मेडिकल कॉलेज, म्योंगखोंग में एक आईआईटी, इंफाल में सरकारी अतिथि गृह, राज्य के पुलिस मुख्यालय और एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की आधारशिला रखेंगे।