भारतीय रेलवे ने रद्द कीं ये ट्रेनें, देखें सूची

Akanksha
Published on:
Char Dham Yatra Special Train

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को मत्तेनजर रखते हुए रेलवे कम ट्रेनों का संचालन कर रहा है। वहीं अब रेल यातायात पर कोहरे की मार भी पड़ने लगी है। कोहरे के चलते देश के कई हिस्सों में काफी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। साथ ही, भारतीय रेलवे ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया है। वही, उत्तर रेलवे ने बताया कि 25 दिसंबर 2020 को कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ को आंशिक रूप से रद्द, वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया।

आपको बता दे कि, किसान आंदोलन के चलते हरियाणा और पंजाब में रेल ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया। मालूम हो कि, रेलवे ने कोरोना संकट के बीच यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 24 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया था।

जानें कितनी ट्रेनें हुई रद्द:

*भारतीय रेलवे ने 25 दिसंबर को दरभंगा से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन (संख्या 05211) रद्द कर दी है।
*अमृतसर से दरभंगा जाने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (संख्या 05212) 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
*25 दिसंबर को सियालदहा से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन (संख्या 02379) भी रद्द हुई।
*ट्रेन (संख्या 02380) अमृतसर से सियालदहा एक्सप्रेस स्पेशल 27 दिसंबर 2020 को नहीं चलेगी।
*नांदेड़ से अमृतसर (संख्या 02715) और अमृतसर से नांदेड़ (संख्या 02716) ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। नांदेड़ से ये ट्रेन नई दिल्ली तक ही चलेगी। 27 दिसंबर को नई दिल्ली से ही चलेगी।
*कोरबा-अमृतसर ट्रेन (संख्या 08237) 25 दिसंबर को अंबाला तक ही चलेगी।
*अमृतसर से कोरबा के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन (संख्या 08238) अंबाला से 27 दिसंबर को चलेगी। अंबाला से अमृतसर और अमृतसर से अंबाला के बीच इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
*न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर की स्पेशल ट्रेन (संख्या 04653) 25 दिसंबर को सहारनपुर तक ही चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन सहारनपुर से अमृतसर के बीच रद्द रहेगा।
*अमृतसर से मुंबई सेंट्रल (संख्या 02904), बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर (संख्या 02925), अमृतसर से जयनगर (संख्या 04652), अमृतसर से बांद्रा टर्मिनस (संख्या 02926), जयनगर से अमृतसर (संख्या 04651) और जयनगर से अमृतसर (संक्या 04649) का रूट भी डायवर्ट किया गया है।