इंदौर। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं इनामी अपराधियों की धरपकड के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त, निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना अपराध शाखा जिला इंदौर के अप.क्रं. 01/21 धारा 8/22, 8/25, 8/29 NDPS एक्ट एवम 420, 465, 120b, 201 भादवी के अपराध में फरार 03 उद्घोषित आरोपी (1).अमित पिता विट्ठलराव निवासी ब्रज विहार कॉलोनी राऊ इंदौर, (2).लक्की पिता दिनेश बागड़ी निवासी– जूनी इंदौर, (3).शाहबाज खान पिता अनवर खान निवासी 22 बड़वाली चौकी मस्जिद के पास इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहे है, के संबंध में जानकारी मिलीं थी। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा उक्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपीयों के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहे थे, काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उपायुक्त (अपराध) इंदौर के द्वारा तीनों आरोपियों पर कुल 12,000/– रू. इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी।
आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश है जिनमें से आरोपी शाहबाज के विरुद्ध लड़ाई झगडे, मारपीट के 02 एवं आरोपी अमित के विरुद्ध 01 अपराध आबकारी एक्ट का पहले से पंजीबद्ध हैं। तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अपराध शाखा इंदौर के द्वारा की जा रही हैं।