नए कोरोना का कहर: सत्येंद्र जैन की अपील, बोले- सावधान रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 23, 2020

नई दिल्ली। इंग्लैंड में कोरोनावायरस का नया रूप आने के बाद अब भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में दिल्ली में बीते दिनों इंग्लैंड से दिल्ली आने वाले सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक जिन लोगों की जानकारी मिली है, उन सभी की जांच दिल्ली सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है। वही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “हम इस मामले पर अपनी नजर जमाए हुए हैं। पिछले 2 हफ्तों में इंग्लैंड से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। हम उन सभी यात्रियों कि पहचान व जांच शुरू कर चुके हैं। किसी भी संक्रमण से खुद को बचाने का एकमात्र तरीका मास्क पहनना और नियमित रूप से सावधानी बरतना है।”


साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में कोविड के नए स्वरूप पर जारी दिशा-निर्देश पर कहा कि, “वैज्ञानिकों के अनुसार, वायरस का यह नया स्वरूप काफी संक्रामक है और तेजी से फैल रहा है। कोरोनोवायरस समय के साथ अपना स्वरूप बदल सकता है, लेकिन मेरी सभी से यही अपील है कि सावधान रहें और घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क पहनें। अगर हम नियमों का पालन करेंगे, तो हमें वायरस के किसी भी स्वरूप से घबराने की आवश्यकता नहीं है।”

उन्होंने दिल्ली वासियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि, दिल्ली वासियों ने पूरी सावधानी से सभी कोरोना नियमों का पालन किया है और यही कारण है कि आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में सामने आए नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 8 महीनों में सबसे कम रही है। दिल्ली में लगातार पिछले 3 दिनों से 1000 से कम नए केस आए हैं। सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि, दिल्ली सरकार प्रतिदिन 80,000 टेस्ट कर रही है।

स्वास्थ्य ने बताया कि, दिल्ली में पूरे देश में सबसे कम पॉजिटिविटी दर है। दिल्ली सरकार ने वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि, कोरोना वैक्सीन को रखने एवं उसे बांटने के लिए सभी तरह का प्रबंध कर लिया गया है और अब बस वैक्सीन आने का इंतजार है। हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर को पहले चरण में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। बाद में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि, वैक्सीन आने का मतलब यह नहीं है कि इस वायरस का खतरा पूरी तरह से खत्म हो गया है।