मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों के खाते में डालेंगे 18 हजार करोड़ रु

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : सरकार और किसानों के बीच जारी कश्मकश के बीच एक बार फिर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. किसानों को विश्वास दिलाते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम कृषि के क्षेत्र में सभी खाइयों को पाट देंगे. उन्होंने कहा कि, इसका लाभ किसानों को मिलेगा. इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि किसानों को सही कीमत प्राप्त होगी.

बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि, वैश्विक महामारी कोरोना में भी कृषि क्षेत्र पर कोई असर नहीं पड़ा है. तोमर ने इस दौरान देश के बैंकों का आभार जताते हुए कहा कि, बैंकों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, क्योंकि महामारी के दौरान वह किसान क्रेडिट कार्ड कवर के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक किसानों को लाए और पिछले आठ महीनों में किसानों के एक लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. उन्होंने माना कि, इस कार्य में बैंकों का अहम योगदान रहा है.

किसानों को भरोसा दिलाते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, सरकार ने कृषि क्षेत्र में कई सुधार किए हैं और भविष्य में भी और सुधार किए जाएंगे. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, मोदी सरकार देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रु डालेंगी. उन्होंने कहा कि, 25 दिसंबर को को एक वर्चुअल समारोह में यह राशि डाली जाएगी. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. जानकारी देते हुए तोमर ने बताया कि मंगलवार शाम तक 2 करोड़ से अधिक किसान इस समारोह के लिए ऑनलाइन पंजीकृत हो चुके हैं.