कर्नाटक में आज से नाइट कर्फ्यू , रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू,

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 23, 2020

ब्रिटेन में कोरोना के नया स्ट्रेन मिलने के बाद सारी दुनिया में हलचल बढ़ गई है। भारत में भी नए कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर राज्य सरकार ने इस पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। अब महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक सरकार ने राज्य में रात का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

यह कर्फ्यू आज से 2 जनवरी तक लागू रहेगा। नाईट कर्फ्यू रात को 10 बजे से जारी होकर सुबह 6 बजे तक होगा। कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन रहने का आदेश निकल दिया है।

इसके पूर्व में येदियुरप्पा ने अपने बयान में कहा था कि राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने की जरुरत नहीं है लेकिन बीते कुछ दिनों पहले ब्रिटेन से चेन्नई पहुंचा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसको मद्देनजर रखते हुए हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी और नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लेना पड़ा।