Rahul Vaidya Birthday: पति को कुछ इस अंदाज में बर्थडे विश करती नज़र आई दिशा परमार, शेयर की ऐसी रोमांटिक फोटोज

pallavi_sharma
Published on:

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में नजर आए पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य आज 23 सिंतबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने काफी रोमांटिक अंदाज में पति को बधाई दी है. दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर पति के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर राहुल वैद्या को जन्मदिन की बधाई दी है. इन तस्वीरों में टीवी का ये हॉट कपल कपल गोल्स देता नजर आ रहा है.

राहुल वैद्य ने अपनी सिंगिंग के अलावा रियलिटी शोजे से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. देशभर में लोग उन्हें उनकी आवाज की वजह से पहचानते हैं. राहुल का जन्म साल1987 में मुंबई में हुआ है. बचपन से ही उनकी दिलचस्पी सिंगिंग में रही है. राहुल को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस से हासिल हुई है. इसके अलावा टीवी की सुपर फेमस अभिनेत्री दिशा परमार के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी वह चर्चा में रहे थे. राहुल के बर्थ डे दिशा ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा- “इस दुनिया में मेरे लिए आने के लिए शुक्रिया, My life हैप्पी बर्थ डे.”

 

सबसे पहले राहुल साल 2004-05 में सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा बने थे. इस शो से वह रातों रात फेमस हो गए. वह टॉप तीन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे. इसके बाद वह ‘जो जीता वही सुपरस्टार’, ‘आजा माही वे’, ‘झलक दिखला जा’, ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ जैसे शो में भी नजर आए हैं.

राहुल और दिशा परमार की लव स्टोरी भी काफी फेमस रही हैं. इन दोनों का रिलेशनलशिप काफी सुर्खियों में रहा. साल 2021 में एक ग्रैंड वेडिंग फंक्शन में दोनों ने शादी कर ली थी. शादी में दोनों का रोमांटिक डांस वीडयो भी काफी वायरल हुआ था.