Shama Sikander: फेन्स के सवाल पर शमा सिकंदर ने ऐसे दिया जवाब, क्या प्रेग्नेंट है एक्ट्रेस ?

pallavi_sharma
Published on:

टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल शमा सिकंदर ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली शमा अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती नज़र आती हैं। अपनी इन्हीं ग्लैमरस तस्वीरों के चलते शमा सुर्खियों में बनी रहती हैं हाल ही में शमा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेबी प्लानिंग को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शमा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया वीडियो शेयर

शमा सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लिखा है कि जब लोग आपसे पूछते हैं कि आप बेबी प्लानिंग कब कर रहे हो? इस पर शमा आलिया भट्ट और शेफाली शाह की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के डायलॉग को बोलती हुई नजर आती हैं, जिसमें वह उनसे पूछा जाता है, तो फीलिंग कब आएगी बेटा। ऐसे में वह मासूम सा चेहरा बनाकर कहती हैं कि मेरे को नहीं मालूम।

Also Read – Janhvi Kapoor: एयरपोर्ट लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं जान्हवी कपूर, लोग बोले बटन लगाना भूल गई क्या?

वीडियो को शेयर करते हुए शमा ने लिखा, ‘क्या आपने भी कभी ये एक्सपीरियंस किया है?’ शमा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। किसी को वह बेहद क्यूट लग रही हैं, तो कुछ हार्ट इमोजी कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा शमा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। पिंक कलर की बिकिनी में चश्मा लगाए शमा समंदर के बीचों बीच नजर आ रही हैं। शमा के स हॉट अवतार को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

शमा सिकंदर, जेम्स मिलिरॉन

बता दें कि 41 वर्षीय शमा सिकंदर ने कुछ महीने पहले ही अपने यूएस बेस्ड बिजनेसमैन जेम्स मिलिरॉन से शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वहीं, शमा अक्सर अपने पति के साथ वेकेशन की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। शमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर है, जिसमें जेम्स मिलिरॉन ने उनका काफी साथ दिया है।