यूके के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी दिखा कोरोना का नया प्रकार, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 21, 2020

नई दिल्ली। ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी नए कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका से मिल रही खबरों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के नए प्रकार के वायरस के उभरने से संक्रमितों के मामले बढ़ गए हैं। मामले बढ़ने के साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ रही है।

वही दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारियों और वायरस रणनीति का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक, 501 वीं 2 के रूप में पहचाने गए इस नये वायरस प्रकार के मामले दक्षिण अफ्रीका में सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों में प्रमुख हैं। साथ ही सरकार की मंत्रिस्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सलीम अब्दुल करीम ने कहा कि, ”अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि संक्रमण की दूसरी लहर में यह वायरस हावी हो रहा है और पहली लहर की तुलना में तेजी से फैल रहा है।”

उन्होंने कहा कि, महामारी की नयी लहर में दक्षिण अफ्रीका में ”और मामले” सामने आ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में वर्तमान में कोविड-19 के 8,500 से अधिक संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि अगस्त में भर्ती होने वाले ऐसे मरीजों की संख्या का रिकॉर्ड 8,300 था।साथ ही सलाहकार समिति के सदस्य प्रो. इयान सने ने दक्षिण अफ्रीका के न्यूज़ एजेंसी को बताया कि, ”हम दूसरी लहर बहुत पहले और इसमें तेज वृद्धि देख रहे हैं, जिसकी हमें आशंका थी।”

बता दे कि, ऑक्सफोर्ड यूनिर्विसटी और एस्ट्राजेने का द्वारा विकसित टीके सहित कुछ टीकों का दक्षिण अफ्रीका में क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है। कोरोना वायरस के इस नए प्रकार का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने इस बात पर जोर दिया है कि, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाने जैसे बचाव के उपाय महत्वपूर्ण हैं।