Congress: शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का लड़ सकते चुनाव, दिल्ली में सोनिया गाँधी से की मुलाकात

mukti_gupta
Updated on:

कांग्रेस पार्टी में बीतें कुछ दिनों से लगातार अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अटकले लगातार बनी हुई है. कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. लेकिन अभी तक किसी भी कांग्रेसी नेता ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शशि थरूर को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अनुमति दी कहा स्वतंत्र हैं चुनाव लड़ने के लिये। सोनिया गांधी ने कहा, हमारा कोई भी उम्मीदवार नही होगा और इसके साथ ही मधुसूदन मिस्री को भी हिदायत दी गई है कि चुनाव निष्पक्ष कराए जाए।

एक तरफ जहाँ कई राज्यों में राहुल गांधी को दोबारा पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया है, तो दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी में बड़े बदलाव के लिए चलाई जा रही मुहिम का समर्थन कर दिया है. इसके बाद सोनिया गांधी ने थरूर को मिलने के लिए बुलाया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है इस मुलाकात के बाद शशि थरूर भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते है.

Also Read: Madhya Pradesh: राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत छोडो यात्रा कर रहे – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गाँधी के साथ इस मुलाकात में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर को सोनिया गाँधी की तरफ से चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल गयी है. वही कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चुनाव में दावेदारी पेश कर सकते हैं. वे जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.