वित्त राज्यमंत्री ने बजट पर जानी लोगों की राय, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

Akanksha
Published:
वित्त राज्यमंत्री ने बजट पर जानी लोगों की राय, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

आम बजट कैसा हो इस पर वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदौर में उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों, वित्त से जुड़े लोगों और आमजनों से मुलाकात की। सांसद शंकर लालवानी के आग्रह पर तय हुई इस मुलाकात से अनुराग ठाकुर खुश नजर आए और आश्वासन दिया कि यहां मिले सुझावों को बजट में शामिल करने का पूरा प्रयास करेंगे।

इस मुलाकात में बजट एवं कोरोना के बाद की स्थितियों को लेकर कई सुझाव एवं शिकायतें अनुराग ठाकुर को बताई गई जिन्हें ना सिर्फ उन्होंने सुनी बल्कि नोट भी की और बाद में विस्तार से उनका जवाब दिया।

अनुराग ठाकुर ने कोरोना के कठिन समय में मोदी सरकार द्वारा किए कामों को विस्तार से बताया और कहा कि आने वाला बजट ऐतिहासिक होगा क्योंकि ये इतनी बड़ी आपदा के बाद आने वाला बजट है।

वित्त राज्यमंत्री ने बजट पर जानी लोगों की राय, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

सांसद शंकर लालवानी ने वित्त राज्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहले बंद कमरों में बजट और देश की नीतियां बनती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री खुद सभी से मिलने और बात सुनने यहां तक आए हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन यंग इंडियंस संस्था ने किया था।