PM Modi Birthday: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टीबी के 5 मरीजों को गोद लेने का लिया संकल्प

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 17, 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अपने क्षेत्र में टीबी के 5 मरीजों को गोद लेने का संकल्प लिया। तोमर ने कहा कि वे इन मरीजों के ठीक होने के लिए प्रयत्न करेंगे।

 

Also Read: Indore: स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत Incredible Indori ने निकाली स्वच्छता बाईक रैली

कृषि मंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि वे भी अपने आसपास के टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी सेवा में जुटे और उन्हें हरसंभव सहायता का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार टीबी के मरीजों को दवाइयां निःशुल्क देती है और बाकी मदद लोगों से मिलने पर इन मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद रहेगी, जिससे हमारे देश को टीबी की बीमारी से मुक्त करना संभव हो सकेगा।