Indore: स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत Incredible Indori ने निकाली स्वच्छता बाईक रैली

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। स्वच्छ अमृत महोत्सव सेवा दिवस इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत निगम द्वारा पर्यटन स्थलो को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से इंक्रेडिबल इंदौर टीम, जनप्रतिनिधियो के साथ शहर के रंजीत हनुमान मंदिर व मेघदूत उपवन से सैकडो की संख्या में स्वच्छता रैली इंदौर के गांधी हाॅल में पहुंची। शहर के स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ ही सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के उददेश्य से गांधी हाॅल में आयोजित इंदौर ईको मार्ट मेला का महापौर पुष्यमित्र भार्ग, विधायक आकाश विजयवर्गीय, आयुक्त प्रतिभा पाल, क्रिकेटर आवेश खान व एमआईसी सदस्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव को सेवा दिवस में मनाते हुए, सेवा दिवस स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के उपलब्ध में निगम द्वारा आयोजित इंदौर ईको मार्ट मेले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सक्रिय सहभागिता निभाने पर महापौर भार्गव, विधायक विजयवर्गीय, आयुक्त पाल व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 30 से अधिक स्टाॅल संचालक व स्व सहायता समूह के सदस्यो को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महापौर, विधायक व अन्य अतिथियो द्वारा इंदौर ईको मार्ट मेले में लगाये गसे विभिन्न स्टाॅलो का अवलोकन भी किया गया।

इस अवसर पर सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य अश्विन शुक्ल, राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चैहान, अभिषेक शर्मा, राकेश जैन, प्रिया डांगी, पार्षदगण, अपर आयुत संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनुप गोयल, इंक्रेडिबल इंदौरीस टीम के सदस्य व बडी संख्या में युवाजन उपस्थित थे।

 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इंदौर ने देश व विदेश में स्वच्छता में अपनी पहचान बनाई है, इसी क्रम में स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंक्रेडिबल इंदौरीस टीम द्वारा शहर के पर्यटन स्थलो को सिंगल युज प्लासिटक मुक्त शहर बनाने की आज घोषणा की गई है। साथ ही हमारा प्रयास है कि 2 अक्टुबर तक इंदौर को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त शहर घोषित किया जायेगा।

इसी क्रम में सिंगल युज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में अन्य सामग्री के प्रदर्शनी हेतु आज इंदौर ईको मार्ट मेला आयोजित किया गया है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप सभी के सहयोग से इंदौर देश ही नही विदेश में भी स्वच्छता की नई पहचान बनी है। मुख्यमंत्री व इंदौर के महापौर के नेतृत्व में इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर बना रहेगा।

किके्रटर आवेश खान ने कहा कि स्वच्छता लीग में इंक्रेडिबल इंदौरीस को आप सभी ने जो सपोर्ट किया है, वह आप करते रहे। मुझे गर्व है कि मैं इंदौर में रहता हॅू, जहां पहले इंदौर पोहे-जलेबी के लिये पहचाना जाता था, अब इंदौर स्वच्छता के लिये पहचाना जाता है। इंदौर को क्लीन व सुंदर रखने के लिये हम सभी इंदौर के सफाई मित्रो को के सम्मान में तालियां से स्वागत करते है।

Also Read: PM Modi Birthday: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गांधी हॉल में इंदौर ईको मार्ट मेला का हुआ आयोजन

इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ अमृत महोत्सव सेवा दिवस इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत निगम द्वारा पर्यटन स्थलो को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से इंक्रेडिबल इंदौर टीम द्वारा आज शहर के विभिन्न स्थानो से स्वच्छता रैली आयोजित की गई. इसी क्रम में शहर को जिस प्रकार से स्वच्छता को इंदौर के नागरिको ने एक जनआंदोलन व जनभागीदारी बनाकर स्वच्छता में लगातार 5 बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनाया है, उसी प्रकार से इंदौर को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प को हम सभी मिलकर पुरा करेगे। उन्होने बताया कि शहर के पर्यटन, ऐतिहासिक व अन्य स्थलो को सिंगल युज प्लास्टिक क्षेत्र घोषित किया गया है और शहर को भी सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये कार्य किया जा रहा है।