Amit Shah के काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई कार, गृहमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने फोड़े कांच, क्या ऐसे होगी सुरक्षा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 17, 2022

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा में तेलंगाना के हैदराबाद में बड़ी लापरवाही का मामला संज्ञान में आया है। दरअसल TRS के एक नेता ने अमित शाह के काफिले के आगे अपनी कार रोक दी। उक्त TRS नेता का नाम गोसुला श्रीनिवास (Gosula Srinivas) पता चला है। केंद्रीय गृहमंत्री के काफिले के आगे अनजान कार रुकने से गृहमंत्री के सुरक्षाकर्मी एकदम से हरकत में आए।


Amit Shah के काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई कार, गृहमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने फोड़े कांच, क्या ऐसे होगी सुरक्षा

Also Read-AAP विधायक अमानतुल्ला खान का Partner हामिद गिरफ्तार, Arms Act का है मामला

गृहमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने फोड़े कांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुरक्षाकर्मियों ने TRS नेता श्रीनिवास की कार को तुरंत हटाया और साथ उसके कांच भी फोड़ दिए । इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने टीआरएस नेता श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया है।

Amit Shah के काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई कार, गृहमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने फोड़े कांच, क्या ऐसे होगी सुरक्षा

Also Read-Johnson Baby Powder : जांच में फेल हुआ भारत में फेमस ‘जॉनसन बेबी पावडर’, महाराष्ट्र में बनाने और बेचने पर लगा बैन

TRS नेता ने बताया कारण

TRS नेता श्रीनिवास ने कहा कि कार अनजाने में अपने आप ही गृहमंत्री के काफिले के आगे रुक गई थी, इसके पीछे उनकी कोई दुर्भावना नहीं थी, यह घटना महज एक इत्तिफाक ही था। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारीयों से मिलकर गृहमंत्री अमित शाह के उन सुरक्षाकर्मियों पर कार्यवाही करने की बात भी कही है, जिन्होंने उनकी कार में तोड़-फोड़ की थी।