बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले में लगातार खबरें और खुलासे सामने आ रहे है। इसी कड़ी में अब एक और बड़ा चेहरा सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को बॉलीवुड ड्र्ग्स रैकेट में एनसीबी ने मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर को भी समन भेजा था। उन्हें ये समन साल 2019 में पार्टी को लेकर भेजा गया था। अब उनके इस नोटिस को लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने सवाल उठाए हैं। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ये बदनाम करने की साजिश है। वो वीडियो 2019 का है, तब तत्कालीन फडणवीस सरकार ने जांच क्यों नहीं की थी? आखिर एनसीबी कंगना रनौत को समन क्यों नहीं भेज रही?
https://twitter.com/sachin_inc/status/1339846394379554817
ये बात नेता ने ट्विटर के माध्यम से कही है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जब फडणवीस सरकार सत्ता में थी तो एनसीबी ने करण जौहर की पार्टी की जांच क्यों नहीं की? ये वीडियो तो 2019 में वायरल हुआ था और तब भी फडणवीस गृह मंत्री थे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने ये भी सवाल उठाए कि आखिर एनसीबी अभी भी जांच के लिए कंगना रनौत को क्यों नहीं बुला रही है? जबकि कंगना ने एक वीडियो में खुद मादक पदार्थों को लेने की बात कबूल की थी।
https://twitter.com/sachin_inc/status/1339846397009350657
बता दे, एनसीबी अभी तक सिर्फ उन मुद्दों पर ही जांच कर रही है जिनकी सिर्फ सुशांत केस से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इनका असली मकसद महाराष्ट्र को बदनाम करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में एक नई फिल्म सिटी शुरू करने का फैसला करने के बाद मुंबई पुलिस और बॉलीवुड की बदनामी शुरू हुई। बीजेपी ने अपनी गंदी राजनीति के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसियों और सुशांत केस का इस्तेमाल किया।
वहीं अब बात करें करण जौहर की तो उनकी इस पार्टी का वीडियो खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर देश की बहस शो के दौरान मुकेश खन्ना और पंजाब के अकाली दल के नेता ने जांच की मांग की थी। हालांकि एनसीबी ने करण जौहर को पेश होने के लिए नही बोला है लेकिन कहा है कि, जो कथित ड्रग पार्टी हुई थी वो किसने प्रायोजित की थी जो वीडियो शूट हुआ था वो किस डिवाइस से शूट हुआ था वो दीजिए साथ ही अगर कोई इनविटेशन कार्ड था तो वो संलग्न करें। बता दें कि, करण जौहर की पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार शामिल थे। पार्टी में दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और शाहिद कपूर जैसे बड़े एक्टर शामिल हुए थे।