Indore: दिल्ली वेस्ट जोन म्युनिसिपल कॉपारेशन के अधिकारियो ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट का किया दौरा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में दिल्ली वेस्ट जोन म्युनिसिपल कॉपोरेशन एडिशनल कमिश्नर शिल्पा शिन्दे, डिप्टी कमिश्नर कुमार अभिषेक, नवीन अग्रवाल, एंजल भाटी, निधि मलिक, ईई आरके सिंग, एससी मीणा, प्रेमवीर सिंग, आरआर झा सहित 9 सदस्यीस दल द्वारा आज इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत विगत दिवस व आज शहर के विभिन्न स्थानो का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री अनुप गोयल, उपयंत्री सौरभ माहेश्वरी, एनजीओ के गोपाल जगजाप व अन्य उपस्थित थे।

इसके पश्चात दिल्ली वेस्ट झोन म्युनिसिपल कॉपोरेटशन के 9 सदस्यीय दल द्वारा सीटी बस आफिस स्थित कार्यालय में कलेक्टर मनीष सिंह व आयुक्त प्रतिभा पाल से सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर कलेक्टर व आयुक्त द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान की प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया, उपयंत्री सौरभ माहेश्वरी, एनजीओ के गोपाल जगताप व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी देते हुए, बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटिया हुआ करती थी, जिस कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढेर लगा हुए होते थे। इसके पश्चात इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, शहर के चिंहित वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाये, जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, सभी कचरा संग्रहण वाहनो अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया, पहले गीला-सुखा कचरा संग्रहित किया जाता है, अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेªचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह एशिया को बडा बायोगैस सीएनजी प्लांट है जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है।

Also Read: Madhya Pradesh: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से पूछा क्या आप बिजली व्यवस्था से संतुष्ट है, फीडबैक में 1.26 लाख उपभोक्ताओं ने जताई सहमति

 

दिल्ली वेस्ट जोन म्युनिसिपल कॉपोरेशन एडिशनल कमिश्नर शिल्पा शिन्दे, डिप्टी कमिश्नर कुमार अभिषेक, नवीन अग्रवाल, एंजल भाटी, निधि मलिक, ईई आरके सिंग, एससी मीणा, प्रेमवीर सिंग, आरआर झा सहित 9 सदस्यी दल द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेेग्रिगेशन, स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन, देवगुराडिया टेचिंग ग्राउण्ड स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सी एंड डी प्लांट, कबीटखेडी एसटीपी प्लांट, सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर, 56 दुकान बाजार का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही विगत रात्रि में विजय नगर एबी रोड सर्विस लेन पर मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन के कार्या का अवलोकन किया गया।