Indore : राजस्व विभाग की भूमि परिसम्पत्ति के विक्रय के लिए निविदा आमंत्रित, अंतिम तिथि 3 अक्टूबर

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लिमिटेड भोपाल द्वारा राजस्व विभाग की इंदौर जिले के तलावली चान्दा के पास स्थित भूमि परिसम्पत्ति कुल क्षेत्रफल 7690 वर्ग मीटर “जहां है जिस स्थिति में है” के आधार पर विक्रय करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लिमिटेड भोपाल द्वारा द्वारा 14 सितम्बर 2022 को सम्पत्ति के विक्रय हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 03 अक्टू्बर 2022 निर्धारित है। शासन द्वारा इस सम्पत्ति का रिजर्व मूल्य 2.01 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है।

Read More : अब शेयर बाजार भी करेगा कपालभांति, Patanjali Group की 5 और कंपनियों का ‘लिस्टिंग योग’, बाबा रामदेव आज समझाएंगे ‘प्लान-आसन’

परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के संबंध में प्री-बिड बैठक 20 सितम्बर 2022 को होटल एसेंशिया के पास, पिपल्याहाना में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित की गई है। इस सम्पत्ति की नीलामी निविदा/ई-ऑक्शन के माध्यम से 04 अक्टूबर 2022 को की जाना है। निविदा हेतु आवेदन एम.पी. ई-टेण्डर www.mptenders.gov.in पर जाकर Madhya Pradesh State Asset Management Company Ltd. के अंतर्गत किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सहायक प्रबंधक, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग अगम श्रीवास्तव (मोबाईल नं. 9131989643) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।