दहशत में “बाबा का ढाबा” वाले बाबा, जान से मारने की मिल रही धमकी

Ayushi
Published on:

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर छाया हुआ दिल्ली का बाबा का ढाबा का खूब वीडियो वायरल हुआ था। इस विडियो को देख कर लोग न सिर्फ उनके ढाबे में खाना खाने पहुंच रहे है बल्कि लोग उन्हें दानराशि देकर उनकी मदद भी की। इस वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी थी की कैसे इस महामारी के दौरान उनकी आमदनी लगभग खत्म हो थी। लोगों ने इंटरनेट पर इस वीडियो की खूब सरहाना की। जिसके बाद अब एक बार फिर वह चर्चा में आ रहे हैं। इस बार वह अपनी जान की सलामती के लिए दुहाई कर रहे हैं।

जी हां बाबा अभी इतने खौफ में है कि वह घर से बाहर निकलने में भी डर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनको लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, उनके ढाबे को जलाने के लिए धमकी मिल रही है। आपको बता दे, बाबा ने ये आरोप लगाया है कि अचानक मिली इस शोहरत के कारण कई लोग उनसे जलने लगे है।

दरअसल, बाबा का पहले किसी से भी कोई रंजिश या झगड़ा नहीं था, लेकिन बीते कुछ दिनों में लगातार बाबा के पास फोन पर या फिर ढाबे के पास आकर धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। जिसके बाद बाबा ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर तो दर्ज नहीं की है लेकिन शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर बाबा के वकील का कहना है कि उन्हें शक है कि इसके पीछे भी यूट्यूबर गौरव वासन का ही हाथ है। हालांकि इस बात का कोई भी सबूत बाबा के पास नहीं है।