बंगाल के चुनावी रण में नीतिश कुमार की एंट्री, 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी JDU

Akanksha
Published on:

पटना : बंगाल के चुनावी रण में उतरने का ऐलान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी कर दिया है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव 2021 में 75 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस संबंध में जनता दल यूनाइटेड के बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी द्वारा यह अहम जानकारी प्रदान की गई है.

गुलाम रसूल ने गुरुवार शाम को इस संबंध में अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है JDU आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में 75 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जानकारी है कि, स्थिति को देखते हुए सीटों को बढ़ाया भी जा सकता है. रसूल ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में बताया कि, “बंगाल में चुनाव का समय आ चुका है और पार्टी ने 75 सीटों को चिन्हित किया है जहां पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी है. जरूरत पड़ेगी तो हम और भी उम्मीदवार उतारेंगे. बंगाल में चुनाव लड़ने का आखिरी फैसला नीतीश कुमार लेंगे मगर बंगाल में हमारी पार्टी की इकाई ने 75 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.”

गुलाम रसूल बलियावी ने बातचीत में आगे बताया कि, ”जिन इलाकों में जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है उनमें सिलीगुड़ी, मुर्शिदाबाद, मालदा, दिनाजपुर, बांकुरा, मेदनीपुर, 24 परगना और नंदीग्राम शामिल हैं. बंगाल चुनाव में पार्टी शराबबंदी को मुख्य मुद्दा बनाएगी और जनता के बीच इसी मुद्दे को लेकर जाएगी कि किस तरीके से बिहार में शराबबंदी से फायदा हुआ है और बंगाल में भी इसे लागू किया जाना चाहिए.”

बता दें कि बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई 2021 में होने जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. विधानसभा चुनाव के करीब 5 माह पहले ही बंगाल की सियासत में दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर खूब हमलावर हैं.