इंदौरा का इंदौर सहित 13 जिलों का दौरा, 20 से 26 दिसम्बर तक करेंगे भ्रमण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 17, 2020

भोपाल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह-प्रभारी मप्र कुलदीप इंदौरा 20 से 26 दिसम्बर तक इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन एवं आगर जिले का संगठनात्मक दौरा करेंगे। इंदौरा इस दौरान इन जिलों में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ एवं पदाधिकारियों के साथ आगामी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे।


इंदौरा अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम अनुसार 20 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे इंदौर पहुंचकर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों की बैठक लेंगे तथा नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। वे 21 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे बुरहानुपर, अपरान्ह 4 बजे खंडवा में वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों के साथ नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे।

इंदौरा 22 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे खरगोन और अपरान्ह 3 बजे बड़वानी में वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों के साथ नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। बुधवार 23 दिसम्बर को इंदौरा सुबह 10.30 बजे अलीराजपुर में और अपरान्ह 3 बजे झाबुआ में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में कांग्रेसजनों की बैठक लेने के बाद रात्रि 8 बजे धार पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

इंदौरा 24 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे धार जिले के तथा अपरान्ह 3 बजे रतलाम जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों की बैठक में नगरीय निकाय के संबंध में चर्चा करेंगे। वे रात्रि में मंदसौर पहुंचकर विश्राम करेंगे।
शुक्रवार 25 दिसम्बर को इंदौरा सुबह 10.30 बजे मंदसौर में तथा दोपहर 2.30 बजे नीमच पहुंचकर वहां वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों के साथ नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। सायं 6 बजे नीमच से उज्जैन पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

इंदौरा 26 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे उज्जैन में शहर कांग्रेस कमेटी तथा दोपहर 1 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों के साथ नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। तत्पश्चात वे आगर पहुंचकर अपरान्ह 4 बजे आगर में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों के साथ नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। इंदौरा सायं 6 बजे आगर से इंदौर पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे तथा 27 दिसम्बर को सुबह 10.50 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।