Jacqueline Fernandez से आज चलेगा पूछताछ का सिलसिला, Money Laundering Case पर किए जाएंगे जवाब तलब

Shivani Rathore
Published on:

मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में आज दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है। इस दौरान अभिनेत्री से कई सारे सवाल दिल्ली पुलिस की इस विशेष शाखा के द्वारा पूछे जाने वाले हैं। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व भी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से इस आर्थिक अपराध के मामले में पूछताछ की गई थी।

Also Read-हिंदी दिवस पर बोले अमित शाह, ‘राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है’

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे

जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से अभी हाल ही में आर्थिक अपराध के मामलों में चर्चित हुए ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। गौरतलब है कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के ठग सुकेश चंद्रशेखर से नजदीकी व्यवहार रहा है। इस पूछताछ में अभिनेत्री से ठग सुकेश चंद्रशेखर से उसके रिश्ते और मिले हुए महंगे गिफ्ट्स को लेकर सवाल किए जाने वाले हैं, जिनकी एक बड़ी लिस्ट दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के द्वारा तैयार की गई है।

Also Read-Stock Market Tips : जानिए किन कंपनियों में हैं आज तेजी के आसार, Investment का ले सकते हैं जोखिम

11 बजे दिल्ली पुलिस EOW के सामने पेश होंगी

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज 11 बजे दिल्ली पुलिस EOW के सामने पेश होंगी। अनुमान के अनुसार अभिनेत्री से लम्बी पूछताछ आज की जाने वाली है, जोकि कई घंटों तक लगातार चल सकती है।