MP Weather : मौसम विभाग ने फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है अतिवर्षा

Shivani Rathore
Published on:

इस साल मध्य प्रदेश (MP) में बारिश कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। जहां हर साल श्राद्धपक्ष में प्रदेश में धुप खिली रहती थी और तापमान (Temperature) बड़ा रहता था, वहीं इस वर्ष श्राद्ध पक्ष में भी बारिश लगातार बारिश देखने को मिल रही है। हालाकिं इस दौरान तापमान अच्छा-ख़ासा महसूस किया जा रहा है, मगर सामानयतः श्राद्ध पक्ष में दिखने वाला खुला आसमान और सूर्य देवता का प्रभाव इस वर्ष कम ही देखने को मिल रहा है। जानिए क्या है आने वाले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग की राय।

Also Read-आश्विन कृष्णा चतुर्थी Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

इन जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई बेला में हो रही बारिश अभी प्रदेश के कई जिलों को भीगा रही है। भोपाल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल,रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।

Also Read-Indian Railway: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेनों को लेकर किया बड़ा ऐलान, जल्द ही यात्रियों को मिलने वाली बड़ी सौगात

इन जिलों के लिए है यलो अलर्ट

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के नीमच, मंडला, शाजापुर, धार, खंडवा, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, अशोकनगर, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, सिवनी, मंदसौर, बालाघाट, नरसिंहपुर, जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज इन जिलों में सामान्य से लेकर तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।

इन जिलों में गिर सकती है बिजली

भोपाल मौसम विभाग के द्वारा जहां प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट घोषित किया है वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, ग्वालियर,रीवा, शहडोल, सागर और चंबल जिले के संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने के अनुमान मौसम विभाग के द्वारा लगाए गए हैं।