12 साल के हुए युग, बेटे के बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में प्‍यार बरसाते नजर आए Ajay Devgn और Kajol

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को आज बी टाउन की सबसे सक्सेसफुल जोड़ी में गिना जाता है, अपने प्यार से इस जोड़ी ने हर किसी का दिल जीता है, हांल ही में इस पावर कपल ने अपने बेटे युग के बर्थडे पर उन्‍हें विश करते हुए दिल छू लेने वाला पोस्‍ट किया है. 13 सितंबर, 2010 को जन्‍मे युग 12 साल के हो गए हैं.

इस अंदाज़ में अजय ने युग को किया विश

बेटे के साथ एक मेमोरीबल मोमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘’लाइफ का सबसे बेस्‍ट पार्ट आपके साथ बड़े होना और एक दिन में सभी फादर-सन वाली चीजें करना है. शो देखना, एक साथ एक्‍सरसाइज करना, बातें करना, वॉक करना जन्‍मदिन मुबारक हो युग.’’

Also Read – Koffee With Karan 7: करण के शो में वरुण धवन का खुलासा, किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक्ट्रेस को मानते हैं अपना कंपटीशन

 

 

अजय ने युग के साथ जो तस्‍वीर शेयर की है, उनमें वह एक फाउंटेन के पास बैठे अपने बेटे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं, वहीं काजोल अपनी तस्‍वीर में किसी टूर के दौरान बेटे के साथ हैप्‍पी मोमेंट बिताती नजर आ रही हैं. दोनों ही तस्‍वीर बहुत ही प्‍यारी है और दोनों के पोस्‍ट भी हार्ट टचिंग हैं. फैंस भी दोनों के पोस्‍ट पर युग को बर्थडे विश कर रहे हैं.