जयपुर : राजस्थान की सियासत में एक बार फिर सत्तादल कांग्रेस में बगावती तेवर के संकेत मिल रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से मंत्रिमंडल से खरपतवार हटाने का आग्रह किया है. कांग्रेस विधायक का यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है और भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला भी बोल दिया है. भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए मौके का फायदा उठाया है और राजस्थान की कांग्रेस सरकार से सवाल करते हुए खरपतवार के बारे में जानकारी मांग ली है.
कांग्रेस विधायक का पत्र…
विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. बारां कलेक्टर इंदर सिंह राव से जुड़े एक मामले को उन्होंने पत्र में जगह दी है. उन्होंने पत्र में लिखा कि, भ्रष्टाचार की जड़ें समाज में बहुत गहरी है. यह वह खरपतवार है, जिसे एसीबी जितना काटे, उससे तेज गति से यह फैलती है. पत्र में कांग्रस विधायक ने बारां कलेक्टर पर सवाल खड़े करते हुए लिखा है कि, ‘बारां के जिला कलेक्टर इंदर सिंह राव तीन दशक की नौकरी में छह बार एपीओ और एक बार सस्पेंड हो चुके हैं? ऐसे में सवाल उठता है कि उसे बारां में जिला कलेक्टर क्यों बनाया गया? यह विडंबना है कि बारां जिले में ईमानदार अधिकारी रह नहीं सकता और भ्रष्ट अधिकारी हट नहीं सकता. भरत सिंह कुंदरपुर ने अपने पत्र में लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी, आपसे अनुरोध है कि अपने मंत्रिमंडल से खरपतवार हटाएं, जिससे जनता को राहत मिले.’
भाजपा ने बोला हमला…
कांग्रेस विधायक की सीएम गहलोत को लिखी चिट्ठी वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘अशोक गहलोत जी, मंत्रिमंडल में यह कौन-सी खरपतवार है, जरा प्रकाश डालें. यह प्रश्न उठाने वाले महेंद्रजीत मालवीय की तरह कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य हैं. कृपया पत्र की वैधता जांच लें, सोशल मीडिया से आया है. ध्यान रहे कि यह भाजपा ने नहीं लिखवाया है.’