केरल निकाय चुनाव: पंडालम नगरपालिका में खिला कमल, जाने भाजपा ने कितनी सीटें की अपने नाम

Akanksha
Published on:

तिरुवनन्तपुरम। केरल में तीन चरणों में 1199 स्थानीय निकाय के चुनाव हुए थे। जिसमें 941 ग्राम पंचायत, 152 ब्लॉक पंचायत, 86 नगर पालिका 14 जिला पंचायतों के चुनाव हुए थे। साथ ही 6 नगर निगम के भी चुनाव हुए थे। जिसके बाद केरल में बीजेपी अपनी सत्ता जमाना चाहती है। इसलिए इस बार उसने काफी संख्या में मुस्लिम ईसाई को मैदान में उतारा है। बता दे कि, बीजेपी ने इस बार 612 अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारे हैं।

वही, बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने कहा कि, पंडालम नगरपालिका में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है। बीजेपी नेता नेउन्होंने ट्वीट कर बताया कि, ‘बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पंडालम नगरपालिका में 33 वार्डों में से 18 जीते हैं जहां शुभ सबरीमाला मंदिर स्थित है। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने 2015 में इस नगरपालिका परिषद में सिर्फ 7 सीटें जीती थीं। उन्होंने दूसरी बार पलक्कड़ नगरपालिका भी जीती थी।’

दूसरी ओर, सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा कुल 941 पंचायतों में से 520 में बनी हुई है। वही, राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों की माने तो, एलडीएफ कुल 152 में से 14 जिला पंचायतों 108 ब्लॉक पंचायतों में भी अग्रणी रहा। चार जिला पंचायतों में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ आगे रही। राज्य के छह निगमों में से एलडीएफ यूडीएफ तीन-तीन में बने थे।