लखनऊ : अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया है कि उनकी पार्टी, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल के इस ऐलान के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेता ‘आप’ पर लगातार हमलावर है. आम आदमी पार्टी के इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने करार दिया था. जबकि अब यूपी बीजेपी चीफ़ ने आप पर मजाकिया अंदाजा में तंज कसा है. उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से आम आदमी पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘किसका नाम ले लिया, मूड ऑफ हो गया.’
समाजवादी पार्टी ने भी आम आदमी पार्टी के ऐलान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि, कौन क्या कहता है, इस पर समाजवादी लोग विश्वास नहीं करते हैं. अपनी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि, हम आगामी यूपी विधानसभा चुनाव मुद्दों पर लड़ेंगे.
कांग्रेस से भी बुरी होगी ‘आप’ की हालत…
अरविंद केजरीवाल के आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘जिनसे दिल्ली संभल नहीं रही है, वो 24 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालेंगे. प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है. केजरीवाल जरूरत से ज्यादा बड़ी बातें कर रहे हैं. उनकी हालत कांग्रेस से भी बुरी होने वाली है.’
आपको जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव मार्च 2022 में आयोजित होना है. यह पहला मौका होगा जब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी मैदान में होगी. चुनाव में डेढ़ साल से भी कम का समय शेष है और लगभगर हर पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.