Today Gold Rate: आज नहीं बदले 10 ग्राम सोने के भाव, जाने लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 11, 2022

सराफा बाजार खुलने के बाद सोने चांदी के भाव अपडेट हो गए है बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी 11 सितंबर को देश में सोने के भाव खासा बदलाव नहीं देखा गया. देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46,750 है. बीते दिन भी यह भाव 46,750 रुपये ही था. वहीं, लखनऊ में इसकी कीमत 46,900 रुपये है, जो कल भी यही थी.

24 कैरेट सोने के दाम

देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 51,000 रुपये है. बीते दिन भी भाव इतना ही था. वहीं, लखनऊ में आज का रेट 51,150 है, जो कल भी इतना ही बताया जा रहा था. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

चांदी के भाव में भी बदलाव नहीं

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में भी बदलाव नहीं देखा गया है. आज एक किलो चांदी का रेट 55,000 है. वहीं, ये दाम कल भी 55,000 था.

Also Read – एक दूसरे में खोए हुए नजर आए कार्तिक आर्यन-सारा अली खान, रोमांटिक अंदाज देख झूम उठा फैंस का दिल

कैसे जानें सोने की शुद्धता

द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

22 और 24 कैरेट में जानें अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.